करगिल युद्ध के इस हीरो से पाक सेना ने की थी बर्बरता,शहीद अजय आहूजा की पत्नी से सुनिए उनकी कहानी
ABP News Bureau | 02 Mar 2019 02:42 PM (IST)
विंग कमांडर अभिनंदन देश वापस लौट आए हैं लेकिन करगिल युद्ध के वक्त स्क्वॉड्रन लीडर अजय आहूजा के साथ पाकिस्तान ने ऐसा नहीं किया था. 27 मई 1999 को अपने मिग-21 विमान से सरहद की निगरानी पर निकले अजय आहूजा के विमान को पाकिस्तानी मिसाइल ने गिरा दिया था. अजय आहूजा पैराशूट से कूदे लेकिन जमीन पर पाकिस्तानी सेना के हाथ आ गए. अहूजा के साथ पाक सेना ने ऐसी बर्बरता की, कि भारत को करगिल युद्ध लड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा. करगिल युद्ध के उस हीरो की कहानी जानने के लिए हमारी संवाददाता निधि ने अजय आहूजा की पत्नी अल्का आहूजा से बात की.