पिछले साढ़े चार साल में स्टैम्प विभाग का राजस्व हो गया दोगुना ! | Hindi News
यूपी की योगी सरकार ने अपने कार्यकाल के साढ़े चार साल पूरे कर लिए हैं। इन साढ़े चार सालों में सूबे के स्टैम्प और पंजीयन विभाग की क्या उपलब्धियां रहीं, इस बारे में जानकारी दी विभाग के मंत्री रवींद्र जायसवाल ने। स्टैम्प विभाग के मंत्री रवींद्र जायसवाल ने बताया कि सर्किल रेट में किसी तरह की बढ़ोत्तरी किये बिना उनके विभाग ने पिछली सरकार के मुकाबले दो गुने से ज़्यादा का राजस्व हासिल किया है। इसके साथ स्टैम्प की प्रक्रिया को आसान बनाया गया है। कमीशन पर ई स्टैम्प बेचने के इच्छुक पांच हज़ार से ज़्यादा लोगों को रोज़गार दिए गए हैं। स्टैम्प बेचने का लाइसेंस अब अधिकतम 48 घंटे में ही मिल जाता है। अगले छह महीने में कई और बड़े फैसले भी लिए जाने हैं। मंत्री रवींद्र जायसवाल के मुताबिक़ सर्किल रेट में बढ़ोत्तरी के बिना ही राजस्व दो गुना इसलिए हो पाया, क्योंकि सूबे की क़ानून व्यवस्था में बड़ा सुधार हुआ है। बिजली की हालत बेहतर हुई है और माहौल अच्छा होने से निवेश बढ़ रहा है।