क्या आदि कवि शंकराचार्य का शहर हो जाएगा तहस-नहस ? देखिये रिपोर्ट...
ABP Ganga | 06 Jan 2023 11:35 PM (IST)
विश्लेेषण में सबसे पहले बात पहाड़ पर पाताल विस्फोट... कहां जाएंगे 22 हजार लोग... ये सवाल केंद्र की मोदी सरकार और उत्तराखंड की धामी सरकार के सामने चुनौती बनकर खड़ा है...क्योकि जिस शहर को कभी आदि शंकराचार्य ने बसाया था वो जमीन में समा रहा है... जोशीमठ को लेकर जहां एक तरफ सिस्टम के हाथ पांव भूल रहे हैं ... वहीं इसपर राजनीति भी उबाल मार रही है... कांग्रेस इसके लिए सरकार की गलत विकास की नीति को जिम्मेदार बता रही है... लेकिन सवाल इस बात का है कि अब जोशीमठ और वहां रह रहे लोगो का क्या होगा...