Rampur में BJP के खिलाफ Azam Khan का इमोशनल कार्ड होगा कारगर ?
ABP Ganga | 03 Dec 2022 09:59 PM (IST)
लंबे वक्त से सैफई परिवार समाजवादी सियासत का केंद्र रहा है....जिसकी साख उपचुनाव में दांव पर है...तो समाजवादी सियासत का बड़ा मुस्लिम चेहरा माने जाने वाले आजम खान के सामने भी चुनौती बड़ी है...बीते एक हफ्ते में आजम खान ने हर वो दांव चला है....जो उनकी साख बचा सकता है...आजम खान ने गम और गुस्से का इजहार किया है....इमोशनल कार्ड चला है....तो भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी...अब सपा और भाजपा किसकी राजनीति पर जनता पूर्ण विराम लगाती है....ये सवाल बड़ा है...