Mainpuri में Dimple Yadav की जीत के बाद चर्चा में क्यों आए Shivpal Yadav ?
ABP Ganga | 09 Dec 2022 08:22 AM (IST)
डिंपल ने मैनपुरी में सपा का झंडा रिकॉर्ड जीत के साथ लहराया है....ये तीसरी बार है जब डिंपल यादव सांसद बनकर लोकसभा पहुंची है... लेकिन डिंपल की इस जीत में शिवपाल यादव की रणनीति की खूब चर्चा है... या यूं कहें कि ये शिवपाल यादव की खींची लक्ष्मण रेखा थी डिसने जीत डिंपल की झोली में डाल दी..अब भाजपा के सामने मुश्किल इसलिए भी बढ़ गई है कि शिवपाल की सपा में घर वापसी हो गई है...