PM Modi ने सदन में क्यों कहा कि विपक्ष को ED का शुक्रिया अदा करना चाहिए ?
ABP Ganga | 08 Feb 2023 08:58 PM (IST)
बात करते हैं पीएम मोदी की ... जिन्होंने विपक्ष की एकजुटता पर आज चुभने वाला तंज कसा... दरअसल पीएम मोदी संसद में बोल रहे थे... जहां से उन्होंने विरोधियों पर ताबड़तोड़ हमले किए... इस बीच उन्होंने विपक्षी दलों की दोस्ती पर चुटकी भी ली... पीएम ने कहा... विपक्ष को ईडी का शुक्रिया अदा करना चाहिए...क्योंकि ईडी की वजह से ही सारे विपक्षी दल एक मंच पर आए हैं... जिस वक्त पीएम मोदी संसद में ये बयान दे रहे थे...उस वक्त अखिलेश यादव...बुलंदशहर में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के साथ एक कार्यक्रम में थे...