OP Rajbhar ने Akhilesh Yadav को सरनेम हटाने की नसीहत क्यों दे डाली ?
ABP Ganga | 05 Feb 2023 10:55 PM (IST)
बात....अखिलेश यादव की कर्ण प्रतिज्ञा की...। आगरा पहुंचे अखिलेश यादव ने शूद्र सियासत के सवाल पर जो जवाब दिया....उसने नई बहस छेड़ दी है । शूद्र सियासत और रामचरितमानस को लेकर पूछे गए सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा....कि शूद्र होने पर कर्ण को कितना अपमान सहना पड़ा सब जानते हैं....अखिलेश यादव के इस बयान पर ओमप्रकाश राजभर ने करारा हमला किया है ...राजभर ने अखिलेश यादव को उनका सरनेम हटाने की नसीहत दे डाली है....