मुरादनगर सीट से कौन जाएगा लखनऊ, अजित पाल त्यागी ने बताया- उनके काम में कितना है दम? | Lucknow chalo
ABP Ganga | 28 Jan 2022 06:29 PM (IST)
Lucknow Chalo: विरासत में सियासत तो कई नेताओं को मिलती है, लेकिन हर कोई लखनऊ नहीं पहुंच पाता, लेकिन हम आपको जिस नेता की तैयारी दिखाने वाले हैं. वो पिछली बार ना सिर्फ लखनऊ पहुंचे थे, बल्कि बड़े अंतर से जीत भी दर्ज की थी. इस नेता का नाम है - अजित पाल त्यागी... अजित पाल त्यागी के पिता मुरादनगर सीट से 6 बार विधायक रहे... और अब अजित पाल त्यागी दूसरी बार लखनऊ जाने की तैयारी कर रहे हैं