अतीक के हत्यारे लवलेश का अकाउंट कौन चला रहा है ? | Atiq Ashraf Shot Dead Case Update | UP News
ABP Ganga | 21 May 2023 10:52 PM (IST)
उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही रोजाना कुछ ऐसा हो रहा है जो हैरान करने वाला है. अब अतीक की हत्या में शामिल लवलेश तिवारी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है, जिसने पुलिस को भी बेचैन कर दिया है. दरअसल लवलेश तिवारी जेल की सलाखों में है. लेकिन उसका फेसबुक अकाउंट एक्टिव है. ऐसे में पुलिस के सामने सवाल है, उसका अकाउंट कौन चला रहा है ?