कौन हैं Ritu Khanduri, जो बनने जा रही हैं Uttarakhand की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष ?
ABP Ganga | 26 Mar 2022 08:34 AM (IST)
उत्तराखंड को आज मिल जाएगी पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष. आज स्पीकर पद के लिए निर्वाचित हो जाएंगी रितु खंडूडी. रितु खंडूडी ने विधानसभा अध्यक्ष के लिए नामांकन भरा था. आज सुबह 11 बजे विधानसभा अध्यक्ष के लिए रितु का निर्वाचन होगा. राज्यपाल ने दी है अध्यक्ष के निर्वाचन की संस्तुति. बता दें कि कोटद्वार से विधायक हैं रितु खंडूडी.