बीजेपी सांसद Varun Gandhi ने बयान दिया तो राजनीतिक गलियारों में होने लगी ये चर्चाएं
ABP Ganga | 14 Feb 2023 10:42 PM (IST)
वरुण गांधी का रामराज्य संदेश ...इस वक्त यूपी की सियासत में सुर्खियां बटोर रहा है। पीलीभीत के भाजपा सांसद वरुण गांधी इन दिनों जो कुछ बोल रहे हैं...वो पार्टी का धर्मसंकट बढ़ाने वाला है। अब वरुण ने कहा है कि पीलीभीत से उनका खून का रिश्ता है...और ये कभी नहीं टूटेगा...इसे 2024 में हर हाल में पीलीभीत से चुनाव लड़ने का इशारा माना जा रहा है...वहीं भाजपा ने वरुण के ताजा बयानों पर सिर्फ इतना कहा...कि राजनीति में ऐसी बातें चलती रहती हैं।