यूपी की सियासत में 2024 को लेकर क्या होगा ओपी राजभर का रास्ता ? | OP Rajbhar Latest News | UP News
ABP Ganga | 08 Mar 2023 10:44 PM (IST)
यूपी की सियासत में ओपी राजभर की भी खूब चर्चा होती है. उनकी होली वैसे तो सामान्य ही रहती है, लेकिन राजनीति में उड़ाया गया उनका रंग काफी चटख और चुभने वाला होता है. ओपी राजभर ऐसे नेता हैं, जो कभी भाजपा के साथ दिखते हैं, तो कभी के साथ. अब सवाल ये है कि 2024 में उनका रास्ता क्या होगा. क्योंकि कभी उनकी जुबान से भाजपा की तारीफ हो रही, तो कभी बसपा की. इस बार तो उन्होंने कांग्रेस के अच्छे कामों को भी याद करते हुए एक नई बहस छेड़ दी है.