क्या होगा अखिलेश-शिवपाल के रिश्तों का भविष्य ? | Vishleshan
ABP Ganga | 25 Nov 2022 10:22 PM (IST)
6 साल में चौथी बार समझौता हुआ है
विधानसभा चुनाव के वक्त भी समझौता हुआ था
चुनाव के नतीजों के 15 दिन बाद रिश्ता टूट गया
26 मार्च को सपा के विधायकों की बैठक हुई शिवपाल को नहीं बुलाया
28 मार्च को सपा ने गठबंधन की बैठक बुलाई शिवपाल शामिल नहीं हुए
23 जुलाई को सपा ने लेटर जारी कर कहा था कि शिवपाल को जहां सम्मान मिले जा सकते हैं
14 सितंबर को सपा ने विधानसभा में शिवपाल की कुर्सी अलग करने की मांग की
क्या शिवपाल को डर है कि मैनपुरी चुनाव के बाद अखिलेश अलग हो जाएंगे ?