लोकसभा चुनाव 2024 के लिए BJP और सपा अपने किस प्लान को अंजाम देने वाले हैं ?
ABP Ganga | 22 May 2023 09:41 PM (IST)
निकाय चुनाव के बाद हर दल की नजर 2024 के महासंग्राम पर है...रणनीति के स्तर पर समीकरणों को नए सिरे से बुना जा रहा है...ऐसे में सपा ने भी लोकसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन का दिन तय कर दिया है...29 मई को अखिलेश यादव की अध्यक्षता में सभी जिला अध्यक्ष और महानगर अध्यक्षों की बैठक होगी....वहीं भाजपा ने महासंपर्क अभियान के जरिए... विपक्ष को हर एक मोर्चे पर मात देने के तैयारी शुरू कर दी है.,...