हरदोई में चढ़ा सियासी पारा, पार्टियों ने झोंकी ताकत | Vijay Tilak | UP Election 2022
ABP Ganga | 28 Jan 2022 10:08 PM (IST)
UP Election 2022: यूपी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. पहले चरण के नामांकन का दौर भी बीत गया है. ऐसे में हरदोई विधानसभा में मामला दिलचस्प हो गया है. BJP की पकड़ वाली इस सीट पर सपा जीत के दावे कर रही है.