क्या है सीएम कन्या सुमंगला योजना, जानिए हर जानकारी | Hindi News
ABP Ganga | 21 Dec 2021 01:02 PM (IST)
चुनावी पिच पर प्रधानमंत्री मोदी कई बार खुद को चैंपियन साबित कर चुके हैं.... लेकिन अब बारी प्रयागशाला में खुद की बादशाहत साबित करने की है... क्योंकि पीएम मोदी आज प्रयागराज में आधी आबादी को साधने वाला मास्टरकार्ड चलने वाले हैं... पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में 3 लाख महिलाओं के शामिल होने की चर्चा है...