असम में ऐसा क्या हुआ कि सपा सांसद ST Hasan बीजेपी पर बोले बिना नहीं रह पाए?
ABP Ganga | 06 Feb 2023 10:05 PM (IST)
अब बात असम सरकार के उस फैसले की... जिसने यूपी की सियासत गरमा दी है... दरअसल असम में बाल विवाह को लेकर सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत कई लोगों की गिरफ्तारी हुई है... लेकिन ये कार्रवाई कुछ नेताओं को चुभ रही है... पहले ओवैसी ने असम की भाजपा सरकार की नीयत पर सवाल उठाए...और अब सपा सांसद एसटी हसन ने चुभने वाला बयान दिया है... मुरादाबाद से सपा सांसद एसटी हसन ने कहा कि भाजपा नेताओं में इस बात की रेस लगी है...कि कौन मुसलमानों को ज्यादा खून के आंसू रुला सकता है...