Nepal प्लेन क्रैश से 5 सेकंड पहले क्या हुआ ? सबसे बड़े हादसे का आखिरी वीडियो ! | Abp Ganga Akshamya
ABP Ganga | 16 Jan 2023 08:23 PM (IST)
नेपाल में हुए प्लेन हादसे के बाद... गाजीपुर शहर में भी मौत का मातम पसरा है... क्योंकि यहां के चार दोस्तों की चौकड़ी...नेपाल घूमने गई थी... और सभी हादसे का शिकार हो गए... इन्हीं में से एक युवक अपने फेसबुक से लाइव कर रहा था... जिससे हादसे की सबसे करीब की तस्वीर कैमरे में कैद हुई है...