क्या कहती है महात्मा विदुर की धरती, बिजनौर की बिसात पर किसकी होगी मात? UP Ka Mood | UP Election 2022
ABP Ganga | 21 Jan 2022 08:55 PM (IST)
UP Election 2022: उत्तरप्रदेश में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. ऐसे में जैसे -जैसे चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही है, सियासी पारा भी बढ़ता जा रहा है. BJP, सपा और बसपा सबने अपने पत्ते खोलने शुरू कर दिए हैं. ऐसे में हम जानने निकले है यूपी के बिजनौर का हाल. यह महाभारत के महात्मा विदुर की धरती कही जाती है और ऐसा भी माना जाता है कि सियासत के मायनों में बिजनौर की पहुँच दिल्ली तक है. सपा-RLD के गठबंधन के उम्मीदवार मैदान में है, वहीं BJP भी अपना दांव खेल रही है. आइये जानते है जनता का मूड