मानस विवाद पर संघ प्रमुख Mohan Bhagwat के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने क्या कहा ?
ABP Ganga | 06 Feb 2023 04:48 PM (IST)
जाति पर संघ प्रमुख मोहन भागवत का बयान सामने आया मोहन भागवत को कोड कर ANI ने बयान जारी किया भागवत के हवाले से ANI ने लिखा- 'जाति-व्यवस्था पंडितों ने बनाई है' मोहन भागवत के बयान के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया स्वामी ने कहा कि 'भागवत के बयान ने ढोंगियों की कलई खोल दी' भागवत के बयान को आधार बनाकर स्मामी ने लिखा 'अब तो रामचरित मानस से आपत्तिजनक टिप्पणी हटाने के लिये आगे आयें'