Chitrakoot:Abbas Ansari की पत्नी की गिरफ्तारी पर DIG जेल शैलेन्द्र कुमार का बयान आया सामने | UP News
ABP Ganga | 11 Feb 2023 12:53 PM (IST)
माफिया मुख्तार अंसारी की बहु निखहत अंसारी को चित्रकूट में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल चित्रकूट जेल में बंद माफिया मुख़्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी से मिलने पहुंची पत्नी निकहत अंसारी गिरफ्तार हो गई. पत्नी को हिरासत में लिए जाने पर DIG जेल शैलेन्द्र कुमार का बयान सामने आया है. क्या कुछ कहा है देखिये पूरी रिपोर्ट