Mission 2022 : OP Rajbhar के गठबंधन पर क्या बोली Anupriya Patel ?
ABP Ganga | 24 Oct 2021 02:47 PM (IST)
OP Rajbhar के गठबंधन पर Anupriya Patel बोली 'मुझे खुशी है कि आखिरकार ओमप्रकाश राजभर कहीं पर पहुंच गए हैं क्योंकि उत्तर प्रदेश की सियासत दान यह समझ नहीं पा रहे थे कि वह कहां रहेंगे उनकी अपनी ताकत है और हमारी शुभकामनाएं उनके साथ हैं उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और अपना दल का गठबंधन एक बार फिर से सरकार बनाने जा रहा है'