Baat To Chubhegi: OBC Reservation bill पर Lok Sabha में क्या बोले Akhilesh Yadav ?
ABP Ganga | 10 Aug 2021 09:25 PM (IST)
Modi Government ने सोमवार को लोकसभा (Lok Sabha) में एक अहम संविधान संशोधन बिल (OBC Reservation bill) पेश किया। इस बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ओबीसी संशोधन बिल पर लोकसभा में अपनी बात रखी। अखिलेश यादव ने कहा, 'पिछड़े वर्गों को तब फायदा होगा जब आरक्षण की सीमा 50 फीसदी से ज्यादा बढ़ायी जाए। और हमारी सबसे बड़ी मांग है कि जाति के आधार पर भी जनगणना की जाए। जाति जनगणना हमारी बहुत पुरानी मांग रही है। हर जाति को लेकर कंफ्यूजन पैदा किया हुआ है।'