Atique-Ashraf Hatyakand को अंजाम देने के लिए क्या तीन नहीं पांच शूटर्स थे मौजूद ? । Prayagraj
ABP Ganga | 23 Apr 2023 09:33 AM (IST)
अतीक-अशरफ हत्याकांड में पुलिस को बड़ी जानकारी मिली है जिसमें पुलिस को पता चला है कि अतीक-अशरफ हत्याकांड को अंजाम देने के लिए तीन नहीं बल्कि दो और शूटर मौके पर मौजूद थे जो वही कही छुपे हुए थे. अब सवाल ये है कि अगर वो दो शूटर वहां मौजूद थे तो पुलिस की नजर से कैसे बच गए या फिर वो किसी के सामने आए ही नहीं