'Azam Khan के साथ जो हुआ क्या वो गलत हुआ' - इस सवाल पर भड़के BJP प्रवक्ता ? । UP Politics
ABP Ganga | 27 May 2023 04:16 PM (IST)
#ABPGangalive #UPNews #HateSpeechCase #UPPolitics #Rampur
भले ही लोकसभा के चुनाव में अभी कुछ वक्त हो लेकिन यूपी का सियासी पारा अभी से चढ़ा हुआ है. सपा आजम खान के बहाने के लगातार भाजपा को घेर रही है. दरअसल सपा को तब मौका मिला जब आजम को हेट स्पीच मामले में एमपी एमएलए कोर्ट से बेल मिल गई. कोर्ट ने आजम खान को बरी करते हुए डीएम पर भी कड़ी टिप्पणी की थी. आरोप है कि डीएम ने दबाव डालकर सपा नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. लेकिन अब इस मुद्दे को लेकर सपा का आक्रामक रुख अख्तियार करने की तैयारी कर रही है. आज बात इसी पर होगी.