Kanpur Dengue : वायरल फीवर और डेंगू का कहर जारी, मौत का आंकड़ा 47 पहुंचा | ABP Ganga Hindi
ABP Ganga | 14 Sep 2021 12:16 PM (IST)
कानपुर में वायरल फीवर और डेंगू का कहर जारी है जिसमें 24 घंटे में 2 और लोगों की मौत हो गई है. बता दें डेंगू और वायरल फीवर से मौत का आंकड़ा अब 47 पहुंच गया है..इसके चलते हैलेट अस्पताल के मेडिसिन विभाग में 52 बेड बढ़ाए गए..