'आदिपुरुष' का यूपी में हो रहा जोरदार विरोध, किरादर और स्क्रिप्ट को लेकर लोग में गुस्सा | UP News
ABP Ganga | 18 Jun 2023 05:09 PM (IST)
फिल्म आदिपुरुष का उत्तर प्रदेश में जोरदार विरोध हो रहा है. लखनऊ और कन्नौज में फिल्म के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. आदिपुरुष के किरादर और स्क्रिप्ट को लेकर लोग में गुस्सा है. शहर-शहर विरोध का ट्रेलर देखने को मिल रहा है. रिलीज होते ही फिल्म के डायलॉग को लेकर विवाद छिड़ गया है. लखनऊ में फिल्म आदिपुरुष को लेकर तहरीर दी गई है. हजरतगंज कोतवाली में फिल्म के डारयेक्टर, प्रोड्यूसर, स्टारकास्ट और स्क्रिप्ट राइटर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है.