IAS के वायरल वीडियो मामले पर VHP के कार्याध्यक्ष Alok Kumar ने कहा- 'ये मामला बहुत गंभीर है'
ABP Ganga | 28 Sep 2021 05:08 PM (IST)
यूपी के आईएएस इफ्तिखारुद्दीन के वायरल वीडियो मामले पर विश्व हिंदू परिषद के कार्याध्यक्ष आलोक कुमार का बयान सामने आया है। उन्होने कहा कि ये बहुत गंभीर मामला है और ये अकेला मामला नहीं ऐसे देश मे बहुत से मामले हैं। यूपी सरकार से बात करेंगे और मांग करेंगे कि जल्दी जांच करके फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले को चलाकर सजा दी जाए। #IASIftikharuddin #UPReligionConversion #AlokKumar