किच्छा में तेज बहाव में बहा नदी पर बना अस्थाई रपटा पुल
ABP Ganga | 10 Oct 2022 09:20 AM (IST)
उधमसिंहनगर के किच्छा में नमक फैक्ट्री के पास नदी पर बना अस्थाई रपटा पुल तेज बहाव में बह गया। हालांकि प्रशासन ने लगभग पचास लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर भेज दिया है। लेकिन नदी के उस पार अभी भी कई परिवार मौजूद है। देर रात एडीएम द्वारा मौके पर पहुंच कर जानकारी ली और पीडब्ल्यूडी अधिकारी को अस्थाई रूप से आवाजाही करने के लिए व्यवस्था करने के निर्देश दिए।