Uttarakhand: दोबारा हो रही पटवारी की परीक्षा में कितने अभ्यर्थी शामिल होने वाले हैं ?
ABP Ganga | 12 Feb 2023 11:20 AM (IST)
उत्तराखंड में आज दोबारा होगी पटवारी भर्ती परीक्षा...नकल विरोधी कानून लागू होने के बाद उत्तराखंड में पहली परीक्षा...1लाख 30 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में होंगे शामिल...पटवारी और लेखपाल के 563 पदों के लिए भर्ती परीक्षा...परीक्षा के लिए उत्तराखंड में 458 केंद्रों बनाये गए...परीक्षा का समय सुबह 11 बजे से 1 बजे तक होगा.