Uttarakhand : हेली सेवा की बुकिंग के नाम पर ठगी ! | Hindi News
ABP Ganga | 11 Apr 2022 09:39 AM (IST)
साइबर ठग अब इतने शातिर हो गए हैं कि हेली सेवा की बुकिंग के नाम पर भी ठगी होने लगी है। देहरादून में साइबर सेल ने ऐसे ही एक गिरोह का खुलासा किया है...ये गिरोह शातिर तरीके से ठगी करता था.... वैष्णो देवी हेलीपैड सेवा की बुकिंग के नाम पर लोगों को चूना लगाता था