भर्ती घोटाले पर पहली बार बोलीं Uttarakhand विधानसभा अध्यक्ष Ritu Khanduri
ABP Ganga | 03 Sep 2022 06:07 PM (IST)
भर्ती घोटाले पर पहली बार Uttarakhand VidhanSabha की अध्यक्ष रितू खंडूरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि विधानसभा सचिव को छुट्टी पर भेजा गया है. जांच कमेटी का गठन हो गया है. एक महीने में रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि 2012 के बाद हुई भर्तियों की जांच होगी.
ये भी देखें : https://www.youtube.com/watch?v=JxSaJUNkVa8