Yogi Adityanath Interview: Ayodhya से लड़े नहीं या लड़ने नहीं दिया गया? UP Election 2022
ABP News Bureau | 26 Feb 2022 11:31 PM (IST)
Yogi Adityanath Interview: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath Exclusive Interview) ने abp के Exclusive इंटरव्यू में कई अहम सवालों के जवाब दिया. सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सड़ी-गली राजनीति को नई दिशा दी. गरीब उनका एजेंडा बना, किसानों की समस्याएं, महिलाओं की समस्याओं को उन्होंने एजेंडा बनाया. इसी एजेंडे को लेकर हम आगे बढ़े.
#YogiAdityanathInterview #CMYogi #CMYogiInterview #YogiAdityanathInterviewABP