Ateeq Ahmad के खिलाफ ज्यादातर कार्रवाई कागजी, कब आएगी तेजी? | ABP Ganga
ABP Ganga | 31 Aug 2020 05:09 PM (IST)
उत्तर प्रदेश में बाहुबलियों और माफियाओं पर कानून का शिकंजा कसा है, लेकिन पिछले दो महीने में न तो बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के गैंग के लोगों पर सख्त कार्रवाई हुई, न ही अवैध कमाई के स्रोतों पर चोट की गई और न ही अतीक के मुकदमों में तेजी आ पाई है. दरअसल, अतीक के गैंग में तकरीबन सवा सौ मेंबर हैं, लेकिन प्रशासन ने सिर्फ आधा दर्जन असलहों का ही लाइसेंस निरस्त या निलंबित किया है. अतीक को यूपी से अहमदाबाद जेल में शिफ्ट हुए सवा साल हो गए हैं, लेकिन उसके खिलाफ दर्ज मुकदमों में अभी तक बयान नहीं हो पाया. हालांकि इस दौरान गुजरात की जेल से प्रॉपर्टी डीलर को धमकाने का अतीक का आडियो ज़रूर सामने आया है. यानी अंदाजा लगाया जा सकता है कि अतीक के खिलाफ ज्यादातर कार्रवाई कागजी ही नजर आती है. हालांकि प्रयागराज के एसएसपी अभिषेक दीक्षित का कहना है कि सरकारी कामों की एक प्रक्रिया होती है.