Exclusive: 2017 के वीडियो में Vikas Dudey ने जिन दो नेताओं का लिया नाम, ABP Ganga उन तक पहुंचा
nancyb | 06 Jul 2020 03:16 PM (IST)
विकास दुबे को पकड़ने के लिए करीब 100 टीमें गठित की गई हैं, इसके बावजूद वो अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. इस बीच विकास दुबे का साल 2017 का एक पुराना वीडियो एबीपी गंगा के हाथ लगा है. विकास दुबे अपने इस वीडियो में बीजेपी के दो नेताओं का नाम लिया है. एबीपी गंगा ने बिल्हौर विधायक भगवती सागर और बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा से एक्सक्लूसिव बातचीत की है.