शातिर अपराधी जीवा गुर्जर गिरफ्तार
ABP News Bureau | 12 Feb 2020 08:39 PM (IST)
चेतावनी अपराधियों के लिए जो खुद को बेहद शातिर समझते हैं...वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधी सुन लें कि उत्तर प्रदेश पुलिस का कहर कभी भी उनके ऊपर टूट सकता है...उत्तर प्रदेश पुलिस के एक्शन को देखकर तो सिर्फ यही लगता है कि अपराधियों के सामने सिर्फ एक ऑप्शन है...और वो है सरेंडर....