1 जून से खुलेगी फूलों की घाटी,अभी सैलानियों की एंट्री पर सस्पेंस
nancyb | 30 May 2020 10:27 AM (IST)
फूलों की घाटी को 1 जून से खोलने की तैयारी हो रही है। मगर लॉकडाउन की वजह से अभी सैलानियों की एंट्री पर सस्पेंस बना हुआ है। आपको बता फूलों की घाटी में 500 से ज्यादा प्रजाति के फूल खिलते हैं।