Mukhtar को Banda Jail में कहां और कैसे रखा जाएगा, खुद जेल मंत्री ने सुनिए | Jai Kumar Singh Jaiki
ABP Ganga | 06 Apr 2021 04:42 PM (IST)
यूपी के जेल मंत्री जय कुमार सिंह जैकी से एबीपी गंगा ने खास बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता भी यही चाहती कि मुख्तार जेल में रहे और उसे सजा मिले. उन्होंने बताया कि मुख्तार को जेल मैन्युअल के अनुसार, बैरक नंबर 15 में रखा जाएगा. ये बैरक जेल में सबसे अलग बनी है. यहां कोई और कैदी नहीं आ सकता. जेल में बंदी रक्षकों की जो कमी थी, उसे भी दूर किया गया है. जेल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है.