क्या UPPSC के होनहारों को मिलेगा दूसरा मौका? | Vikram Singh | Baat To Chubhegi
ABP Ganga | 16 Feb 2021 09:24 PM (IST)
2015 - 2016 में पूरे उत्तर प्रदेश में UP-PSC की परीक्षा के पेपर लीक पर बवाल मचा था. मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई, लेकिन जांच में तेजी आज तक देखने को नहीं मिली. आखिर जांच की फाइल क्यों ठंडे बस्ते में पड़ी है. इसकी जिम्मेदार कौन है. 'बात तो चुभेगी' के जब से सवाल यूपी के पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह ने पूछा गया, तो सुनें उन्होंने क्या जवाब दिया.