रिटायरमेंट के दिन इस खास कार में बैठेंगे डीजीपी ओपी सिंह
manishn | 29 Jan 2020 05:21 PM (IST)
31 जनवरी को उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह रिटायर हो जाएंगे। इस मौके पर लखनऊ पुलिस लाइन में रैतिक परेड के साथ विदाई दी जाएगी, लेकिन यह विदाई अपने आप में एक इतिहास को भी समेटे होगी। यह इतिहास होगा डीजीपी की गाड़ी का जो अब तक आजाद हिंदुस्तान में यूपी पुलिस की कमान संभाल चुके सभी पुलिस चीफ को विदाई दे चुकी है और यह गाड़ी निकलती भी विदाई देने के लिए ही है।