'UP के CM को पहले वैक्सीन लगवाना चाहिए': अजय कुमार लल्लू
ABP Ganga | 17 Jan 2021 09:53 AM (IST)
2 दिन के दौरे पर वाराणसी पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने यूपी सरकार पर निशाना साधा...साथ ही लल्लू ने कहा कि, सरकार को सबको मुफ्त में वैक्सीन की सुविधा देनी चाहिए....और अगर वैक्सीन को लेकर कोई भ्रांति है तो सीएम टीका लगवाकर उसे दूर करें.