Amit Shah बोले- Assam को सिर्फ BJP ही आतंकवाद मुक्त बना सकती है | Kokrajhar | ABP Ganga
ABP Ganga | 24 Jan 2021 04:51 PM (IST)
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि अमस को सिर्फ बीजेपी सरकार ही आतंकवाद, भ्रष्टाचार मुक्त बना सकती है. उन्होंने कहा कि सिर्फ बीजेपी ही यहां शांति ला सकती है. गृहमंत्री अमित शाह न इस दौरान कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा.