प्रदेश में बेखौफ खनन माफिया
ABP News Bureau | 03 Feb 2020 06:44 PM (IST)
बेखौफ खनन माफियाओं की जिन्हें किसी का डर नहीं...खनन माफिया खुलेआम नदियों को लूट रहे हैं...अवैध खनन का खेल बेफिक्री से जारी है...इन माफियाओं के सामने जो भी आता है उसे हटाने के लिए ये कुछ भी कर सकते हैं...ये हम नहीं ब्लकि सोनभद्र की वो तस्वीरें कह रही हैं...जिसमें वर्दीधारियों को भी नहीं बख्शा गया...तो क्या ये समझा जाए कि खनन माफियाओं को किसी का कोई डर नहीं...प्रशासन इन पर लगाम लगाने के लिए क्या कर रहा है...आखिर कब तक ये माफिया अपनी मनमानी करते रहे...