गिरफ्त में इंटरनेशनल ठग, सपनों की करते थे सौदेबाजी | High Alert | ABP Ganga
ABP News Bureau | 14 Sep 2019 10:44 PM (IST)
वो लोगों को करोड़पति बनाने का सपना बेचते थे....फर्जी विदेशी करेंसी का सौदा करते थे...उनकी इस चाल में एक शख्स फंसने ही वाला था....कि, ऐन मौके पर उन शातिरों की पोल खुल गई...और पुलिस ने एक महिला समेत 4 इंटरनेशनल ठगों को गिरफ्तार कर लिया...