Nithari Case: 12वीं बार Surendra Koli को फांसी की सजा | ABP Ganga
ABP Ganga | 16 Jan 2021 04:36 PM (IST)
निठारी कांड में 12वीं बार सुरेंद्र कोली को फांसी की सजा सुनाई गई है. एक और केस में इस बार सीबीआई कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है. कोर्ट ने रेप के बाद युवती की हत्या के मामले में कोली को दोषी पाया है. बता दें कि निठारी कांड में अब तक 12 मामलों में फैसला आ चुका है