लाइसेंस पास करने के लिए सुपरवाइजर ले रहा था रिश्वत, वीडियो वायरल। Kanpur
ABP Ganga | 11 Sep 2020 09:42 AM (IST)
कानपुर में रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल हुआ है... जहां आरटीओ कार्यालय में घूसखोरी का खेल चल रहा है... यहां संविदा कर्मी के पद पर तैनात सुपरवाइजर लाइसेंस के एवज में घूस लेते कैमरे में कैद हो गया है... बताया जा रहा है कि ये घूस लेने वाला कर्मचारी स्मार्ट चिप का कर्मचारी है... जिसका नाम हिमांशु शर्मा है... जो लाइसेंस अप्रूव के नाम पर 600 रुपये लेता दिख रहा है...।