पहले CM Yogi पर दिया विवादित बयान, फिर पुलिस से भिड़ गए 'आप' के Somnath Bharti | ABP Ganga
ABP Ganga | 11 Jan 2021 07:52 PM (IST)
अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती एक बार फिर विवादों में हैं. रायबरेली पहुंचे सोमनाथ भारती ने सीएम योगी को लेकर विवादित बयान दिया है. सोमनाथ भारती ने बयान उस वक्त दिया जब उन्हें एक विवाद बयान के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा था. तभी वो रायबरेली में पुलिस से भिड़ गए और सीएम योगी को लेकर एक विवादिय बयान दिया. इससे पहले यूपी में अस्पतालों और स्कूलों का निरीक्षण करने निकले सोमनाथ भारती पर स्याही फेंकी गई. इस दौरान सोमनाथ भारती ने जमकर बवाल किया. गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उन्हें सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में रोका. सोमनाथ भारती ने शनिवार को यूपी के अस्पतालों को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. जिसे लेकर लोगों ने आपत्ति जताई और सोमनाथ भारती के खिलाफ जगदीशपुर कोतवाली में केस दर्ज कराया. सोमवार को पुलिस ने सोमनाथ भारती को गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद पुलिस उन्हें जायस लेकर पहुंची. जायस पीएचसी में पुलिस ने सोमनाथ भारती की मेडिकल कराया गया. अब ये इत्तेफाक देखिए जिन अस्पतालों को लेकर सोमनाथ भारती ने विवादित बयान दिया था. जिसे लेकर उनकी गिरफ्तारी हुई. गिरफ्तार करने के बाद सोमनाथ भारती का मेडिकल भी पुलिस ने उसी अस्पताल में कराया है.