संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की कपलिंग टूटी
ABP News Bureau | 21 Feb 2020 05:57 PM (IST)
हावड़ा ट्रैक पर आनंद बिहार स्टेशन से भुवनेश्वर जाने के लिए यात्रियों को लेकर चली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन के हाथरस जंक्शन स्टेशन से आगे धौरपुर गांव के पास दो हिस्सों में बंट गयी। ट्रेन किसी हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। ट्रेन में सवार यात्रियों ने बताया है कि दिल्ली आनद बिहार से चलने के बाद ट्रेन की पहले तो गाजियाबाद के साहिबाबाद में कपलिंग टूट गई। रेलवे के अधिकारियो ने ट्रेन के कपलिंग को जुड़वाकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना कराया। लेकिन जैसे ही ट्रेन हाथरस जिले में हाथरस जंक्शन स्टेशन से थोड़ा आगे धौरपुर गांव पंहुची तो ट्रेन की कपलिंग दोबारा से टूट गई।