Kanpur Encounter: Samajwadi Party का आरोप, Vikas Dubey का सत्ता कनेक्शन का हो पर्दाफाश
nancyb | 03 Jul 2020 04:00 PM (IST)
कानपुर एनकाउंटर मामले में समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर योगी सरकार को निशाने पर लिया है. सपा ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए एक-एक करोड़ के मुआवजे के ऐलान की मांग की है. सपा का आरोप लगाते हुए कहा कि विकास दुबे का सत्ता कनेक्शन का पर्दाफाश हो.