सैक्स रैकेट का भंडाफोड
ABP News Bureau | 04 Feb 2020 06:28 PM (IST)
बात करते हैं आगरा की.. जहां ताजगंज पुलिस पर सवालिया निशान लग रहा है... इंटरनेशनल सेक्स रैकेट के भंडाफोड़ के बाद भी पुलिस ने अब तक होटल को सीज़ नहीं किया है... दरअसल ये मामला है ताज हेवेन होटल का... जहां से छापेमारी में जिस्मफरोशी के धंधे का खुलासा हुआ... और 3 विदेशी समेत 5 युवतियों को गिरफ्तार किया गया... लेकिन अभी तक ना तो इस होटल को नियमों के अनुसार सील किया गया... ना ही अभी इसका सरगना पुलिस के हाथ लगा है....।